भूमाफियाओं के हौसले बुलंद,लावा गांव में बेशकीमती गैरमुमकिन भूमि पर कब्ज़ा की नियत से रखा कंटेनर, ग्रामीणों में रोष,

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले में भूमाफियाओं के हौसलें इतने बुलंद है कि खुलेआम सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है, सरकार की बेशकीमती भूमि पर भी भूमाफियाओं की नज़र है। ऐसा ही एक मामला टोंक जिले के डिग्गी थानान्तर्गत लावा गावँ में सामने आया है।

भूमाफियाओं ने लावा ग्राम के बस स्टैंड पर स्थित गैरमुमकिन भूमि खसरा नम्बर 3708 पर अवैध रूप से कंटेनर रख कर कब्ज़ा करने का प्रयास किया है। माफियाओं द्वारा कंटेनर रखने के बाद ग्रामवासियों में भारी रोष है।

पूरे मामले को लेकर ग्रामवासियों ने डिग्गी थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।बल्कि पूरा मामला ग्राम पंचायत पर डाल दिया है।

दरअसल सरकार की यह बेशकीमती जमीन पर लंबे समय से भूमाफियाओं की नजर थीं। गांव के लोगों ने कुछ दिनों पहले डिग्गी पुलिस को सूचना देकर भूमाफियाओं को पाबंद कराने की मांग की

थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। नियमानुसार गैरमुमकिन भूमि पर कोई भी किसी तरह का निर्माण नही कर सकता है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।