बालीथल में भैरूजी महाराज का वार्षिकउत्सव एवं अभिनंदन समारोह कल।

अलीगढ़, (शिवराज मीना) । उपखण्ड क्षैत्र के बालीथल ग्राम में माली (सैनी) समाज एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से भैरुजी महाराज का वार्षिक उत्सव एवं अभिनंदन समारोह 11 जून, सोमवार को दोपहर 2.00 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी, अध्यक्षता में राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत व अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड भूपेन्द्र सैनी होंगे।
कार्यक्रम के साथ ही कृषि मंत्री ग्राम बालीथल में सरकारी स्कूल से भेरुजी के स्थान होते हुए मालियों के मोहल्ले तक 60 लाख की लागत से की बनी सीसी सड़क का उद्घाटन भी करेंगे।
यह जानकारी समिति की ओर से माली (सैनी) समाज के उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष हरिनारायण सैनी एवं वार्डपंच दीनदयाल सैनी ने दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!