भाजपा सांसद व विधायक टोंक एसपी से भिड़े, ज़िला परिषद की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) ज़िला परिषद साधारण सभा की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। भाजपा जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। टोंक सवाई माधौपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व टोडा व मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने बैठक में टोंक एसपी ओम प्रकाश के नही आने पर डिप्टी के आने पर सावल उठाएं। डिप्टी पर सांसद व विधायक जमकर बरसे।

 

काफी देर तक तनातनी चली। भाजपा सांसद का कहना था कि जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों की बात नही सुनता है, जनप्रतिनिधि की शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नही करती है।इसी हंगामे की बीच अचानक टोंक एसपी ओम प्रकाश बैठक में पहुँच गए।

एसपी के पहुँचने पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने ज़िले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ज़िले में खुलेआम चरस,गांजा, अफीम की बिक्री हो रही है। इसके लिए एसआईटी की गठित टीम कोई कार्रवाई नही कर रही है, इस पर एसपी ओम प्रकाश ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कोई टीम गठित नही की गई है, ज़िले की कानून व्यवस्था दुरुस्त है।

इस पर दोनों के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। दोनो ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखाई दिए। काफी देर तक बहस चलती रही, इस बीच टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बीच मे पड़कर बहस समाप्त कराई।

कुल मिलाकर ज़िला परिषद की ये साधारण सभा की बैठक जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के हंगामे और तीखी नोकझोक में पूरी हो गई।

कोई कोई टकराव तो नही ?

बैठक में जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के आपसी टकराव से ऐसा प्रतीत हुआ कि दोनो पक्षो के बीच कोई पुराण वाद विवाद चल रहा है, इसके चलते दोनों पक्ष ही आपस मे भिड़ते दिखाई दिए।

आज ज़िला परिषद की इस बैठक ने जैसे आग में घी डालने का काम कर दिया हो। टोंक सवाई माधोपुर सांसद व टोंक एसपी ओम प्रकाश दोनो एक दूसरे पर बरसने की पूरी तैयारी कर के आए हो।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।