भागवत कथा से जीवन दिव्य जीवी बनता है: मदनमोहन

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक/श्याम शर्मा । जिले के टोडारायसिंह कस्बे के ग्राम भांसू चल रही 18 फरवरी से प्रवाहित भागवत भागीरथी के पंचम दिवस में कथा गाते हुए मदनमोहन जी महाराज पुज्य व्यास: ने कहा कि भागवत कथा से जीवन दिव्य जीवी बनता है और हमारे सभी गं्रथ और पुराण ने भागवत महापुराण को अध्यात्म दीप कहा है।

जब नदी गहरी होती है तो वह साबरी हो जाती है। भगवान श्री कृष्ण भी साबरे है अर्थात हर हर स्थिति में आनंद में रहना चाहिए, गंभीर रहना चाहिए। गोवेर्धन पूजा की महत्वता को समझाते हुए पुज्यश्री ने बताया कि कलियुग के प्रत्यक्ष देवता ह।ै गोवेर्धन नाथ की पूजा भगवान श्री कृष्ण ने की है प्रकृति की पूजा का संदेश सभी को दिया है । भावना से किया गया कार्य पूजा है।

इस मौके पर भगवान गोवेर्धन नाथ की पूजा कर 56 भोग लगाया। वैष्णव निरंजनी हरीदासोत परिवार द्वारा बिधि विधान से पूजा की और पुण्य सलिला माँ श्रीमति भवरी देवी ने भगवान का अभिषेक किया। गोवेर्धन भगवान की पूजा की। मंगलवार को कथा में भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणि जी का विवाह बहुत उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।