सचिन पायलट के जन्मदिन से पूर्व टोंक ज़िले में एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य, तैयारियां जोरों पर,

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस के अवसर पर 6 सितंबर को आयोजित होने वाले महा वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, सभापति अली अहमद, सऊद सईदी, युवा नेता हंसराज गाता, सुनील बंसल सहित सभी कांग्रेसी नेता जुटे हुए है।

महा वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर टोंक जिले में लगभग एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया गया हे।जिले के सभी ब्लॉको पर प्रमुख कांग्रेसजन व जन प्रतिनिधियों को पंचायत वार ओर शहरो में वार्ड वार वृक्षारोपण अभियान की ज़िम्मेदारी दी गई।

मालपुरा – टोडारायसिंह विधानसभा में 46000 छायादार ओर फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया गया हे।मालपुरा उपखंड 21000 वृक्ष ओर टोडारायसिंह उपखंड में 15000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है।

मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा में युवा नेता हंसराज गाता, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बेरवा, रामप्रसाद साहू, आशामहावीर नामा, अवदेष शर्मा, रामदयाल सुवालका,रमेश गुर्जर,पवन जैन सहित सभी जन प्रतिनिधि ओर कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण अभियान में भाग ले रहे हैं।शहरो में कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह सचिन जी पायलट के होर्डिंग बैनर लगाये गये हे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।