बीसलपुर बांध में धीमी पड़ी पानी की रफ्तार

liyaquat Ali
1 Min Read


Tonk news । बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर धीमा पड़ने से पानी की आवक धीमी पड़ गई। गुरुवार सुबह बांध के जलस्तर (Water levels) में 2 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी (Growth) हुई है। आपको बता दें कि विगत रविवार से मंगलवार तक डेम में चार-चार सेंटीमीटर पानी की आवक (Inward) हो रही थी।

बीसलपुर बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार गुरुवार सुबह बांध का जलस्तर 312.72 आर एल मीटर दर्ज किया गया। वही अभी भी त्रिवेणी 1 मीटर का गेज चल रहा है। जो रविवार से ही बरकरार चल रहा हैं। नियंत्रण कक्ष ने बताया कि पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में 14 एमएम बारिश हुई है। बांध में अब तक 328 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.