बीसलपुर बांध का पानी नहरों में छोड़ने की मांग सैकड़ो किसान उतरे सड़को पर…

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk news । टोंक जिला मुख्यालय पर आज बीसलपुर बांध का पानी नहरों में छोड़ने को लेकर सैकड़ों किसान डाक बंगले में एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बीसलपुर बांध का पानी नहरों में छोड़ने की मांग की। जिले के किसानों ने बीसलपुर का पानी नहरों में छोड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में किसानों ने सरकार को चेताया है कि अगर 20 अक्टूबर तक उनको पानी नही दिया गया तो ज़िले के 258 गांवों की किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। किसानों ने बताया कि इस बार कम बारिश होने के चलते ज़िले के अधिकांश बांध सूखे पड़े है, जिसके चलते किसानों को फसल बुआई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किसानों को परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को चार टीएमसी पानी का प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है।

किसानों ने मांग की है कि उनकी मांग पूरी की जाए। ज्ञापन देने आए किसान नेता महावीर तोगड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष रामसहाय यादव,युवा नेता रामेश्वर चौधरी, प्रदेश महामंत्री रतन लाल खोखर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम