बंदर और सुअर में ममता का ऐसा रूप भी…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । आज के इस दौर में जहां इंसान इंसान का दुश्मन बना हुआ है वही इस युग में जानवरों में एक दूसरे के दुश्मन समझे जाते और माने जाते हैं दोस्त और ममता पनप रहा है ऐसा ही एक उदाहरण जिले के देवली उपखंड की विवेकानंद कॉलोनी में श्वानों के बीच रहने वाली बंदरिया मे गुरुवार सुबह एक नन्हे से सूअर के बच्चे में ऐसी ममता जगी कि उसे लिपटाए देखकर बंदरिया फिर चर्चित हो गई। यह देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

विदित है की करीब डेढ़ माह पूर्व विवेकानंद कॉलोनी , तहसील परिसर में रहने वाली एक कुतिया और बंदरिया के बीच अजीबो गरीब दोस्ती सामने आई। जो सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड हुई। अभी भी कुतिया और बंदरिया के बीच वहीं दोस्ती कायम है। खास बात ये भी है कि कुतिया के साथ रहने वाले श्वान भी बंदरिया को कोई नुकसान नही पहुचाते। गुरुवार सुबह फिर अजीब नजारा लोगों को देखने को मिला जब वह एक तहसील परिसर में जन्मे एक छोटे सुअर के बच्चे को चिपटा कर घूमने लगी। इस दौरान श्वानों ने पीछाकर सुअर के बच्चे का शिकार करने की कोशिश की, लेकिन वह उसे लिपटाकर इधर-उधर भागती रही। बंदरिया किसी के हाथ नही आई। ये दृश्य देखकर लोग अचंभित हुए। लोगों ने उक्त दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम