
Tonk/पीपलू (ओपी शर्मा)। उपखंड क्षेत्र के सोहेला में स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ((Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank)) की शाखा में 6 अप्रैल को कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से बैंक के एक कार्मिक की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव मिलने से लोगों में हडकंप मच गया।
बैंक कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर जहां उसे अपने घर पर क्वारंटाइन किया गया हैं वहीं बैंक के 13 कार्मिकों के फिर से सैंपल लिए गए हैं। साथ ही गुरुवार को बैंक कर्मी के पॉजिटिव आने से बैंक में कोई काम नहीं हो पाया तथा बैंक के उपभोक्ता परेशान रहे।
सैंपल लेने के दौरान चिकित्सा विभाग से एमपीडब्लयू भगवान सहाय मीणा, एलटी गिरार्ज गुर्जर, वार्ड बाय सीताराम मीणा मौजूद रहे।