बघेरे ने बाड़ो में बंधे एक बछडे व एक बकरा पर हमला कर मौत के घाट उतारा

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। जिले के टोडारायसिंह से बीसलपुर के बीच स्थित पहाड की तलहटी पर बसा उपखण्ड के गांव थडोली में देर रात को बघेरा ने बाडो में बंधे एक बछडे व एक बकरा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। लेकिन सूचना के बाद भी वनविभाग के कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचे, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांव थडोली के लादूराम मीणा तथा भागचंद मीणा ने बताया कि बीती रात बघेरा ने बाडों में बंधे लादूराम मीणा के बकरे तथा भागचंद के बछडे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

जिससे गांव में दहशत फैली हुई है। शिकार की सूचना वन विभाग को देने के बाद भी बेखबर रहा है। ग्रामीणों ने बघेरा के फुटमार्क देखे हे। जिसकी सूचना वन विभाग के कािर्मको को देने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वन विभाग के कार्मिक न तो गश्त करते है और नहीं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उपाय और संसाधन जुटाए गए है।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर दहशत है कि बघेरा कभी भी ग्रामीणों पर हमला बोल सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा की लोकेशन भी गांव थडोली के आस पास ही है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/