बाबूलाल शास्त्री, बालकिशन शर्मा व जगदीश शर्मा इंडो नेपाल एस्ट्रो ज्योतिष महासम्मेलन में सम्मानित

Babulal Shastri, Balkishan Sharma and Jagdish Sharma honored at Indo Nepal Astro Astrology Mahasammelan

टोंक। श्री वेदामृतम संस्थान जयपुर फाउंडेशन जयपुर एवर्ड एस्ट्रो फैडरेशन काठमांडू नेपाल एवं साऊथ एशियन एस्ट्रो फैडरेशन काठमांडू नेपाल के संयुक्त तत्वावधान में सत्संग भवन श्रीगोविन्द देव जी के मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय इंडो नेपाल एस्ट्रो अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री, आचार्य डॉ. बालकिशन शर्मा, यज्ञाचार्य पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा, संरक्षक आर. के. जैन ने उपस्थित रहकर भाग लिया।

मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने अपने व्याख्यान में परिवार में बढ़ते तनाव, गण मिलान के बाद भी अलगाव सम्बन्ध विच्छेद के लिए सुर्य शनि राहु, केतु ग्रहों के प्रभाव, डॉ. बालकिशन शर्मा ने वक्ता के रूप में अपने व्याख्यान में अंगारक योग, मंगल दोष, यज्ञाचार्य पंडित जगदीश शर्मा द्वारा वक्ता के रुप में अपने व्याख्यान में, नियमित रूप से पूजा पाठ एवं हवन आदि की जानकारी दी।

महर्षि बाबूलाल शास्त्री को ज्योतिष क्षेत्र में की जा रही जन सेवा शोध कार्य, आयोजित ज्योतिष सम्मेलनों के लिए एवं डॉ. बालकिशन शर्मा यज्ञाचार्य पंडित जगदीश शर्मा को की जा रही जन सेवा के लिए साफा बंधवाकर शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर आयोजक पंडित दिलीप के अवस्थी एवं

आयोजन समिति के पदाधिकारियों पंडित अभिषेक अवस्थी, योगाचार्य आरजू अवस्थी, पंडित विरेन्द्र पुरोहित, डाक्टर मनोज गुप्ता, पंडित के. के. ओझा एवं आचार्या भारती चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया।