
टोंक । नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से बैंग्लुरू में होने वाले तीन दिवसीय हाइब्रिड लेवल-2 कोच कोर्स के लिए राजस्थान से तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। इसमें रणजी खिलाड़ी व टोंक शहर निवासी अजीम अख्तर शामिल है। अजीम कोच कोर्स के लिए जाएगा। बंग्लुरू में यह कोर्स 15 से 18 अगस्त तक होगा। अजीम के चयन पर शहर के खिलाडिय़ों में खुशी है। अजीम फिलहाल पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है।
20 ग्राम स्मैक ले जाते एक गिरफ्तार
टोंक। पुलिस थाना कोतवाली टोंक एवं जिला डीएसटी टीम द्वारा बडुी कार्यवाही हुए अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम स्मैक ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी को एन.डी.पीएस के तहत गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा मादक पदार्थ का सेवन व तस्करी करना वालो के विरूद्द चालाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द मिश्रा के सुपरविजन व वृत्ताधिकारी वृत्त टोंक सलेह मोहम्मद के नेतृत्व एवं शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह के साथ गठित टीम में शामिल हैडकांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, शरीफ, कानि. ओमप्रकाश, शिवरतन, डीएसटी टीम से हैडकांस्टेबल इकबाल, कानि. मंजूर,
जीतराम, राकेश ने गश्त के दौरान जनाना अस्पताल के पास नौशाद पुत्र हबीब रर्हमान जाति मनिहारी मुसलमान निवासी 16ए/4884 घोडा निकास रोड शिकारीयों का मौहल्ला रामगंज, जयपुर पुलिस थाना रामगंज जयपुर को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 20 ग्राम कब्जे मे रखे हुए को पकडा गया और उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मेक,एक मोबाईल रियलमी कम्पनी का रंग काला तथा 280 रुपये जप्त कर पुलिस कार्यवाही शुरु की। इस मामले में एन0डी0पी0एस0 एक्ट दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर टोंक को सौंपी गई।