अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा, मोके से भारी मात्रा में देशी कट्टे बनाने का सामान जब्त, बंदूक सहित देश कट्टा बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read


Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी) टोंक पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, टोंक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहम्मद का के पूल पर चल रहा अवैध हथियारों बनाने का एक कारखाना पकड़ा है, मोके से 12 बोर व टोपीदार बंदूक, देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में देशी कट्टा बनाने का सामान पुलिस ने जब्त किया है। अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालक ओम प्रकाश ओझा व एक देशी कट्टा बनवा रहे हुसैन नामक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई टोंक पुलिस उपाधीक्षक चंद्रसिंह रावत के नेतृत्व में की गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के काली पलटन क्षेत्र स्थित मोहम्मद खा के पूल पर पुलिस ने एक कारखाने पर छापा मारा। जहाँ कारखाना मालिक ओम प्रकाश ओझा अवैध रूप से देशी कट्टा बना रहा था। मोके से 30 बड़ी नाल, छोटी नाल 7, एक देशी कट्टा, 20 ट्राईगर, कार्बाइन, 12 बोर व टोपीदार बंदूक सहित चाकू तलवार तक जब्त की है। मोके से देशी कट्टा बनवा रहे हुसैन नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

रियासतकाल से चला आ रहा है धंधा

पकड़ा गया आरोपी ओम प्रकाश ओझा रियासतकाल से ही बंदूक बनाने का कार्य करता आ रहा है, पीढ़ी दर पीढ़ी इसे अंजाम दिया जा रहा था, आरोपी अवैध रूप से बंदूक व देशी कट्टे बनाकर देता था, पुलिस आरोपी से फिलहाल ये पता लगा रही है कि ये देशी कट्टे बनाकर किसको देता था। और कौन कौन इसमें शामिल है। फिलहाल ज़िले में अवैध हथियारों को बनाने की ये पहली बड़ी कार्रवाई है, जो पुलिस द्वारा अमल में लाई गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम