अवैध बजरी परिवहन पर बरौनी थाना पुलिस की कारवाई अवैध बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त……

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk। भले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अवैध बजरी खनन (Illegal gravel mining) पर रोक लगा रखी हो लेकिन टोंक जिले से गुजर रही बनास नदी में बजरी का अवैध खनन व उसका परिवहन जारी है।

टोंक पुलिस भी अवैध बजरी खनन व उसका परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने अवैध बजरी खनन कर उसका परिवहन कर रही अवैध बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की।

IMG 20210410 WA0004

टोंक के बरौनी थाना क्षेत्र के खंडवा नला कच्चे मार्ग से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को बरौनी थाना पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। और बजरी माफिया अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां छोड़कर फरार हो गए।

हम आपको बता दे इससे पूर्व में भी बरौनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की थी। जिससे क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर लगाम लगा था। ओर आज भी पुलिस ने अवैध बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की।

News Topic : Tonk,Supreme Court,Illegal gravel mining,Banas River

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.