Tonk News/ चोरू।अलीगढ़ थाना अधिकारी को गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार मीणा सहित अन्य जनों ने गांव वंश के साथ क्रूरता से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। गौ सेवा दल के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार मीणा, गौ रक्षक भवानी खंगार शिवाजी भैरव सिंह मीणा धनराज मीणा ने अलीगढ़ थाना अधिकारी को दिए गए।
प्रार्थना पत्र में बताया कि 10 दिसंबर को पचाला गांव में आरोपी रामफुल पुत्र गुलाब माली निवासी पचाला एवं गोपाल पुत्र गोबरी लाल माली निवासी पचाला ने गाय के गोवंश खेड़ा जिसके उम्र करीब ढाई वर्ष है जिसको जान से मारने की नीयत से पैर बांधकर नाली में करने के लिए डाल दिया और उसके साथ डंडा लेटर से मारपीट कर दिया और इसकी सूचना मिलने पर गोवंश को बाहर निकाला अन्यथा उसकी मौत हो सकती थी।
इधर अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा का कहना है कि रिपोर्ट आई है पचाला प्रभारी रामसहाय गुर्जर को गाय का मेडिकल कराने के लिए बोल दिया है आज पशु चिकित्सक नहीं होने से मेडिकल कल होगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा का कहना है कि रिपोर्ट आई है पचाला प्रभारी रामसहाय गुर्जर को गाय का मेडिकल कराने के लिए बोल दिया है आज पशु चिकित्सक नहीं होने से मेडिकल कल होगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।