अवैध बजरी ले जाते आधा दर्जन चालकों को पकडा

 

टोंक। जिले की देवली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उडाते हुए अवैध बजरी खनन करके बजरी लोड़ करके ले जाते चार ट्रक,एक डम्पर एवं टै्रलर को जप्त किया हैं। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन युवको को गिरफतार किया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली पुलिस ने शुक्रवार की तडक़े बजरी खनन करके ट्रको में अवैध परिवहन करते एक ट्रैलर एवं एक डम्पर सहित चार ट्रको को पकड़ा हैं जिनको पुलिस ने जप्त किया हैं। पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन किये जाने के मामले में  चालक बून्दी जिले के फतेहगढ़ निवासी बीस वर्षीय महावीर पुत्र शोभराज मीणा,भवानीपुरा निवासी पच्चीस वर्षीय रमेश कुमार पुत्र  हरदेव बैरवा,बासनी निवासी पैंतीस वर्षीय महेन्द्र मेघवंशी पुत्र रामदेव ,रामी की झोपडिय़ा बासोली  निवासी बाईस वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र तेजमल रैगर,सत्तुर निवासी सैंतीस वर्षीय गोपाल उर्फ फोरू पुत्र   सुखपाल भाट एवं बड़ी गुवाडी छोटी मस्जिद के पास तालाब गांव निवासी इक्कीस वर्षीय आशिफ पुत्र सलीम को गिरफतार किया हैं।