विधानसभा चुनाव-2023 प्रकोष्ठ प्रभारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Tonk News। टोंक जिले में विधानसभा चुनाव-2023 को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित करवाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बैठक ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) डॉ. सूरज सिंह नेगी, नोडल प्रभारी स्वीप (सीईओ) देशलदान, एडीएम मालपुरा अशोक कुमार त्यागी भी मौजूद रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी को जो कार्य दिया गया है, उसकी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। साथ ही, युवा मतदाताओं को इन गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अवैध शराब की दुकानों पर कार्रवाई की जाए।

साथ ही, जहां अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाया जाए।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/