अश्लील वीडियो वायरल करने वाले समाज कंटकों पर कसा जाए शिकंजा

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News। कांग्रेस पदाधिकारियों समेत शहर के व्यापारियों व समाज के लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश से मुलाकात कर कोतवाली थाने में दर्ज अश्लील वीडियो वायरल प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने पर आभार जताया।

साथ ही बताया कि अश्लील वीडियो प्रकरण को टोंक जिले के राजनैतिक व सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति से जोड़कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। उक्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिन्होंने अश्लील वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द सत कानूनी कार्रवाई कर उनका पर्दाफाश करने की मांग की है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि इन सामाजिक तत्वों के खिलाफ समय पर कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो यह लोग टोंक जिले में अन्य किसी प्रतिष्ठित व व्यापारी वर्ग को भी बदनाम कर सकते हैं। जिससे जिले में अशांति माहौल पैदा हो सकती है।

इस प्रकरण से जिले के सभी वर्गों के लोगों में भारी आक्रोश है। ऐसे में इस प्रकरण में जो भी सामाजिक तत्व है उनका जल्द से जल्द पर्दाफाश कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मनीष बंसल अध्यक्ष श्रीव्यापार महासंघ टोंक, शिवजीराम मीना उपाध्यक्ष डीसीसी टोंक, राजेन्द्र गोयल अध्यक्ष अग्रवाल समाज टोंक, मणिकांत गर्ग उपाध्यक्ष डीसीसी, राजीव बंसल उपाध्यक्ष अग्रवाल समाज, जगदीश गुर्जर, भागचन्द जैन अध्यक्ष आड़तिया संघ, रामगोपाल बाजया, रतन चौधरी, भागचंद गुर्जर, अजमल ताबिश पार्षद, नीरज गुर्जर पार्षद, मोहन मीना, मनोज कुमार गुप्ता, कजोड़ चौधरी मौजूद थे।

इधर, पुलिस का कहना है कि गत दिनों से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि यह वीडियो टोंक के एक राजनैतिक कदावर नेता का है। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और जांच की। इसमें सामने आया कि यह वीडियो टोंक जिले का नहीं है। बल्कि पाली के किसी शहर का है। इसे टोंक में वायरल कर इसे किसी राजनेता से जोडऩे पर पुलिस जांच कर रही है।

जल्द वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस गिरत में होंगे।मामला दर्ज कर साइबर टीम के सहयोग से वीडियो वायरल करने वालों का पता लगाया जा रहा है ।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।