बनास नदी बजरी रॉयल्टी की मनमानी वसूली मामला: ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी का,मोटूका रॉयल्टी नाका पर दूसरे दिन भी जारी रहा

पीपलू (ओपी शर्मा)।बनास नदी बजरी रॉयल्टी की मनमानी वसूली सहित महंगी बजरी दिए जाने के विरोध में ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के धरना एवं प्रदर्शन गुरुवार को मोटूका रॉयल्टी नाका के समक्ष दूसरे दिन भी जारी रहा।

वही कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात था। जिले के बनास नदी रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर बजरी वेलफेयर

सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार धायल की अगुवाई में बजरी ठेकेदार द्वारा बजरी की कालाबाजारी किए जाने, बजरी की मनमानी भराई राशि वसूलने, बजरी की गाड़ी भरवाने के लिए प्रति गाड़ी300 रुपए वसूल किए जाने, बजरी ठेकेदार द्वारा हर गाड़ी का अवरलोड रवन्ना काटने ,

ठेकेदार द्वारा कोई भी पैसा अकाउंट या ऑनलाइन नहीं लिए जाने,ठेकेदार द्वारा जो पैसा केश में लिया जाता है ना तो उसकी पर्ची दी जाती है और ना ही रसीद गाड़ी मालिक को नही दिए जाने के खिलाफ धरना गुरुवार को भी जारी रहा।