टोंक। इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत निशुल्क तीन कम्प्यूटर (three computer based courses )आधारित पाठ्यक्रमों के लिए आरकेसीएल के माध्यम से निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 है।
महिला अधिकारिता विभाग,टोंक कि सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी ने बताया कि इस वर्ष आरकेसीएल के अंतर्गत तीन प्रकार के कम्प्यूटर आधारित पाठ्यक्रम आंरभ किए गए है। जिसमें प्रथम आरएससीआईटी (कम्प्यूटर का आधारभूत प्रशिक्षण) कोर्स है।
इसकी न्यूनतम योग्यता 10 वीं कक्षा उतीर्ण है। द्वितीय आरएससीएफए (जीएसटी, टेली आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम) की न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा उतीर्ण हैं। तृतीय एवं नवीन पाठ्यक्रम इसी वर्ष लाया गया है।
जो आरएससीएसईपी (स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनलिटी डेवलपमेंट प्रषिक्षण) है। इसकी न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा उतीर्ण है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए अधिकतम आयु 16 से 40 वर्ष है।
इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा इन तीनो में से किसी भी एक पाठ्यक्रम के लिए ही आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन ई-मित्रा/साईबर कैफे या www.myrkcl.com/wcdrajasthan की वेबसाईट पर किया जा सकता है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022