राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित Applications are invited for Rajasthan Udyog Ratna Award Scheme

Tonk। राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाईयों के द्वारा राज्य के औद्योगिक वातावरण को समृद्ध करने में उनके योगदान को चिन्हित करने एवं नये उद्यमियों तथा बुनकर एवं हस्तषिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,टोंक के महाप्रबन्धक ने बताया कि इस योजना के तहत तीन वर्ष या अधिक समयावधि से कार्यरत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को चार श्रेणियों में 12 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार एवं 1-1 राजस्थान हस्तषिल्प रत्न एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान है। प्रत्येक चयनित उद्यमी को 1 लाख रूपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रषस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट या जिला उद्योग केन्द्र,टोंक में सम्पर्क कर सकते है। वेबसाईट पर उपलब्ध अवेदन पत्र पूर्ण कर मय दस्तावेजों के कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र,टोंक में 25 दिसम्बर से पूर्व जमा करवा सकते है। पूर्व में आवेदन करने वाले उद्यमियों को पुनः आवेदन करने की आवष्यकता नहीं है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.