अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक की एक और बड़ी उपलब्धि

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। टोंक के इतिहास में पहली बार हार्ट अटैक के मरीज की सफल एंजियोग्राफी और एंजिप्लास्टी अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक में की गई।अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक पर अब हृदय रोग के मरीजों के लिए रोजाना हृदय रोग स्पेशलिस्ट डीएम कार्डिलोजिस्ट डा. राहुल यादव की सेवा उपलब्ध है। तथा हार्ट अटैक के मरीजों के लिए 24 घंटे एंजीग्राफी और एंजीप्लास्टी की सुविधा उपलब्ध है।

अग्रवाल हॉस्पिटल के निदेशक डा. सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि टोंक की जनता के लिए यह एक बड़ी सुविधा है, क्योंकि हार्ट अटैक के मरीज की तुरंत इलाज मिल जाए तो कई मरीजों की जान बच सकती है।

अभी तक इसके लिए जयपुर भागना पड़ता था । इससे हार्ट अटैक के मरीजों का न केवल पैसा और समय बचेगा अपितु इमरजेंसी में कई मरीजों की जान भी बचेगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ,आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना , पेंशनर्स , राज्य सरकार के कर्मचारियों (आरजीएचएस) के अंतर्गत यह सुविधा निशुल्क है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/