
टोंक । राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर टोंक द्वारा शुक्रवार को ग्राम भगवानपुरा में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन का खाद्य एवं पोषण सुरक्षा में महत्व विषय पर पशुपालक प्रशिक्षण शिविर डॉ. मदन मोहन माली के निर्देशन में आयोजित किया गया।
केंद्र के डॉ. रोहित कुमार तिवाडी ने बताया कि स्वच्छ दूध हानिकारक जीवाणु, धूल के कण, गोबर, बाल, मिट्टी, कचरा, सूखा चारा, रसायन रहित होता है।
शिविर में पशुपालकों को स्वच्छ दूध उत्पादन, डिप्थीरिया, टीबी, दस्त, गैस्ट्रोएन्टराइटिस, ब्रूसेलोसिस आदि रोगों की जानकारी दी गई।
आशा सहयोगिनियों को बैग व रजिस्टर देकर बढाया मनोबल
टोंक, 10 फरवरी। निवाई ब्लॉक कि पीएचसी मुण्डिया स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ सुरभि सैन ने अपने स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पर कार्यरत आशा सहयोगिनी सुशीला चौधरी को बैग, पेन व रजिस्टर देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
सीएचओ सुरभि सैन ने बताया कि आशा सहयोगिनियां स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभाग की विभिन्न योजनाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस अवसर पर सुशीला चौधरी ने कहा कि सीएचओ द्वारा दिए गए पारितोषिक से मुझे काफी संबल मिला है।
इसी प्रकार उनियारा ब्लॉक के सीएचसी अलीगढ़ के डाबला उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम स्मिता मिश्रा के द्वारा आशा सहयोगिनी कांति शर्मा, कविता मीणा एवं अर्चना गुर्जर को तथा देवली ब्लॉक में नासिरदा पीएचसी के उपस्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरा पर कार्यरत एएनएम भंवरी देवी ने आशा सहयोगिनी रामधनी बैरवा को पारितोषिक देकर उनका मनोबल बढ़ाया।