टोंक नगर परिषद में नहीं हो रही बोर्ड बैठक से नाराज भारतीय जनता पार्टी खोला मोर्चा 

Angered by the board meeting not being held in Tonk Municipal Council, the Bharatiya Janata Party opened a front

टोंक। नगर परिषद में नहीं हो रही बोर्ड बैठक से नाराज भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर्चा खोला गया है। उन्होंने बैठक नहीं कर शहर में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। बैठक नहीं कर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुलाये जाने के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि नवम्बर 2019 में नगर परिषद बोर्ड टोंक का गठन चुनाव के माध्यम से हुआ था। नगर पालिका कानून के अनुसार 6 महीने में बैठक करना आवश्यक है, लेकिन 3 वर्ष हो जाने पर भी एक भी बैठक आयोजित नहीं हुई है।

इससे चुने हुए जनप्रतिनिधी वार्ड की समस्याओं को बोर्ड के सामने नहीं रख पा रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं और बिना बोर्ड की अनुमति से कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिससे टोंक नगर परिषद की जनता त्रस्त है।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बोर्ड की बैठक बुलवाने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, पार्षद बीना छामुनिया, मुकेश सैनी, पार्षद मुकेश कश्यप,

पार्षद मुकेश किराड़, पार्षद मनीष सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष किशनगोपाल जाट, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू टैंकर, उपप्रधान रामकेश मीणा, शैलेंद्र चौधरी, नंदलाल, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, सोशल मीडिया संयोजक गणेश सैनी, ललित जगरवाल अन्य मौजूद रहे।