टोल पर नहीं मिली ऐम्बुलेंस व उपचार पेटी, टोल से मात्र कुछ ही दूरी पर भीषण सडक हादसा 2 की मौत 1गभीरं घायल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) ।मेगा स्टेट हायवे डिग्गी- सोहैला 117पर टोल से कुछ ही दूरी पर भीषण हादसें से एक महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति गभीर घायल हो गया।

बरोनी थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया की शनिवार सुबह डीजल टेक्कर व बोलेरों की भीषण टक्कर हो गई जिसमें टोडारायसिंह निवासी सचिंत उर्फ अक्कू पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाती जैन उम्र 27वर्ष निवासी टोडारायसिंह विमला देवी पत्नी ओमप्रकाश जाती महाजन उम्र 65वर्ष निवासी टोडारायसिंह बोलेरो से शादी के कार्ड बाटने रिश्तेदार बाडा पदमपुरा जा रहे थे।

जिन्हें डीजल टेक्कर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।जिन्हें पीपलू सीएचसी के मुर्दाघर मे रखवाकर परिजनों को सुचना दी। वहीं अमन जैन गभीर घायल हो गया जिसे टोक सहादत होस्पिटल मे भर्ती करवाया गया ।
डीजल टेक्कर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू की है।

बचाई जा सकती थी जाने।

ग्रामीण रामकिशन ने बताया की आरएसआरडीसी के टोल डिग्गी सोहैला को संचालित हुए करीब 2वर्ष होने को आये टोल से मात्र कुछ ही दूरी पर भीषण हादसा हुआ लेकिन टोल पर ना तो ऐम्बुलेंस की व्यवस्था ओर ना ही प्राथमिक उपचार पेटी वहीं इस टोल पर दो थाने पीपलू व बरोनी की सीमाएं आती है व पीपलू प्रशासन रात दिन इस टोल से होकर गुजरते हैं उस के बावजूद टोल पर सुविधाओं का अभाव बना हुआ है । नाही आरएसआरडीसी पीडी अजमेर का इस ओर ध्यान है।

इनका कहना है-
आरएसआरडीसी के अधिकारियों से बात करके टोल पर जल्दी ही प्राथमिक उपचार व ऐम्बुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ( उपखंड अधिकारी पीपलू ,रवि वर्मा)

इनका कहना है –
टोल पर जल्द ही ऐम्बुलेंस व उपचार पेटी की व्यवस्था करवाई जायेगी।
(बरोनी थाना अधिकारी, जगदीश प्रसाद मीणा)

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.