जिले में RCHS Yojana में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है- महाप्रबंधक

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। टोंक जिले के समस्त आरजीएचएस ( RCHS Yojana ) धारकों को चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाईयां जिले के सहकारी होलसेल भंडार पर उपलब्ध कराई जा रही है। टोंक जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के महाप्रबंधक ने बताया कि कोई भी आरजीएचएस धारक भ्रमित नहीं हो कि आरजीएचएस योजना में दवाइयां उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि आरजीएचएस धारकों को योजना से संबंधित सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।

 
 
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/