अग्रवाल हॉस्पिटल में रुकमणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर के आरबीएच कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News। रुकमणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर ने टोंक में अग्रवाल हॉस्पिटल में आरबीएच कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत की आरबीएच कनेक्ट द्वारा रुकमणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर की सुविधाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी। किसी भी मरीज को टोंक में ही रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर में इलाज में भर्ती करवाने के बारे में उपरोक्त जानकारी मिल पाएगी जिससे उनके परिजनों को बार-बार जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। अग्रवाल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुरेंद्र अग्रवाल डॉ सुषमा अग्रवाल एवं रुकमणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर आरबीएच कनेक्ट कार्यक्रम की उद्घाटन किया।

अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक के निदेशक डॉ सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि किसी भी मरीज को सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की आवश्यकता होने पर टोंक से ही आरबीएच कनेक्ट सेट करें रुकमणी बिरला हॉस्पिटल में बेड बुक करा सकते हैं एवं इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रुकमणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर कनेक्ट सेंटर्स पर सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञों की सेवाएं जो कि वहां उपलब्ध नहीं है, प्रत्येक माह उपलब्ध कराई जाएगी। रोगी को सुपर स्पेशलिटी सर्जरी की जरूरत होने पर कनेक्ट सेंटर पर ही की जाएगी।

हमारा उद्देश्य है कि रोगी को एक ही हॉस्पिटल में सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके, जिससे उन्हें जगह जगह ना जाना पड़े और उनका समय खराब ना हो। उन्होंने कहा कि हमें हर्ष है कि टोंक जिले के रोगियों को टोंक में ही हमारे अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। आरबीएच कनेक्ट से आए रोगियों को रुकमणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर में रियायत दर पर उपचार की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान के अन्य शहरों में रोजगार बढ़ाने के साथ ही वहां के स्वास्थ्य कर्मियों जिसमें नर्सिंग कर्मी तकनीशियन एवं अस्पताल से जुड़े अन्य कर्मचारियों को हमारे यहां की प्रशिक्षित टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा अभी तक हमने दौसा, सवाई माधोपुर, कोटपूतली, नवलगढ़, अजमेर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर एवं हनुमानगढ़ में आरबीएच कनेक्ट कार्यक्रम की शुरुआत की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम