लंपी स्किन रोग के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन एवं पशुपालन विभाग गंभीर- चिन्मयी गोपाल

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशन में जिले में गौवंशीय पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को नियंत्रित करने में सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ हर संभावित उपाय किए जा रहे हैं। प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के साथ अन्य विभागों की मैन पावर व संसाधनों का उपयोग करते हुए संक्रमण की चैन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

एसडीओ एवं बीडीओ को दिए आवश्यक निर्देश

जिला कलेक्टर ने बताया कि गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज के नियंत्रण व प्रभावी रोकथाम के लिए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी पंचायत समिति स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी प्रतिदिन पंचायत समिति क्षेत्र के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों से सूचनाओं का संकलन कर नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

WhatsApp Image 2022 09 03 at 5.22.07 PM
जिला कलेक्टर ने लंपी स्किन रोग से संक्रमित पशुओं को ग्राम स्तर पर ही अलग से बाडा बनाया जाकर उसमें रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था, सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही 2 ग्राम पंचायतों पर एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर इन ग्राम पंचायतों में लंपी स्किन रोग से संक्रमित पशुओं की रिपोर्ट, दवाइयां एवं आइसोलेशन के संबंध में सूचना एकत्रित कर पंचायत समिति मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जिसका नोडल अधिकारी संकलन कर जिला स्तर पर प्रेषित करेंगे।जिला कलेक्टर ने मृत पशुओं का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से ही करने के निर्देश दिए हैं

आयुर्वेद विभाग का लिया सहयोग

जिला कलेक्टर ने बताया कि लंपी रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए पशुपालकों को जागरूक एवं सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में आयुर्वेद विभाग के 73 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुर्वेद चिकित्सक अपने पदस्थापित स्थान के निकटतम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संक्रमित पशुधन के उपचार के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी के निर्देशन में पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी से संपर्क व समन्वय करते हुए कार्य करेंगे।

राजीविका के एलएमपी एलआरपी, पशु सखी करेंगे पशुपालकों को जागरूक

लंपी स्किन रोग निदान के लिए पशुपालकों को सलाह एवं आवश्यक जानकारी देने के लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के एलएमपी, एलआरपी एवं पशु सखी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी ब्लॉक में इन कार्मिकों की सेवाएं ली जा रही है।

गौशाला में किया सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

नगर परिषद आयुक्त टोंक रामधन गुर्जर ने बताया कि शनिवार को मां वैष्णो देवी गौशाला एवं दूधिया बालाजी गौशाला में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया,ताकि गौवंश में लंपी स्किन डिजीज के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/