टोंक में अवैध मछली चोरी की रोकथाम को लेकर कार्यवाही

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। जिला कलेक्टर,टोंक के निर्देशानुसार जिला मत्स्य विकास अधिकारी,टोंक द्वारा बांध बीसलपुर क्षेत्र में अवैध मछली चोरी की रोकथाम को लेकर निरीक्षण किया गया।

Action to prevent illegal fish theft in Tonk

निरीक्षण के दौरान पुलिस थाना देवली से दो पुलिसकर्मी की सहायता प्राप्त कर मय स्टॉफ के बोयडा के गणेश जी के सामने बनास नदी में पाडलिया ग्राम थाना सावर (अजमेर) क्षेत्र में मत्स्यखेट परिवहन में प्रयुक्त की जाने वाली दो संदिग्ध नावे (1 फाईवर वॉट लगभग 8ग15 फीट, रंग लाल,भूरा (केसरिया) एवं दूसरी बडी लोहे के चद्दर की 40ग8 फीट एवं एक मोटर वॉट इंजन मय प्रोपसर (रॉड) को भी जब्त की जाकर थाना सावर को सुपुर्दगी में दी गई है।

निरीक्षण के तहत बनास नदी के किनारे अन्य कार्यवाही में भी दो छोटी नावें देवपुरा पम्प हाउस के सामने एवं लगभग 100 किग्रा जाल (फसले) नष्ट की गई।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/