टोंक जनाना अस्पताल से मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार एंव अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आर्दश चौधरी के निर्देशानुसार एवं वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के पर्यवेक्षण में कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सउनि प्रभू सिंह, हैड कानि. चन्द्रप्रकाश, शरीफ मो., कानि. रामप्रसाद, ओमप्रकाश एवं राजेन्द्र द्वारा सआदत अस्पताल व जनाना अस्पताल में मोबाईल चोरी व जैब तरासी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम के लिए एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा मंगलवार को बड़ी मेहनत लगन परिश्रम से आसूचना व सीसीटीवी फुटेज व अन्य साईबर तकनीकी की मदद से मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी विनोद पुत्र सत्यनाराण ब्राहमण (26) साल निवासी मेहंदवास थाना मेहंदवास जिला टोंक को गिरफ्तार कर मोबाईल बरामद कर अनुसंधान जारी है व अन्य वारदातो के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी जितेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को परिवादी मनराज पुत्र श्योराज गुर्जर निवासी याकूबगंज उर्फ काली डुंगरी थाना सदर टोंक ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 सितम्बर को मेरी भाभी की डिलेवरी होने के कारण जनाना अस्पताल टोंक में रात्री को भर्ती करवाया था।

जहां पर रात्री को द्वितीय फ्लोर पर थकान की वजह से सो गया, प्रात: 4 बजे पानी पीने उठा तो मेरा मोबाईल नही मिला, इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर श्रवणलाल सउनि द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/