इग्नू में प्रवेश के लिए 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाईन कर सकेंगे आवेदन Read More »
Tonk। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (IGNOU ) ने जनवरी प्रवेश सत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,टोंक स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ.पानमल पहाडिया ने बताया कि आवेदन ऑन लाईन (Online) पर स्वयं के मोबाईल से अथवा ई-मित्र(E mitr) पर ऑनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैै।
उन्होंने बताया कि प्रवेश सत्र में विभिन्न स्नातक कार्यक्रम (बीए.बी.कॉम,बीएससी लाइब्रेरी साइन्स, बीएसडब्लू, बीसीए, टयूरिज्म) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमए.,एमएससी, एमकॉम, एमएलआईएस, एमसीए,, पीजी, सर्टिफिक्ट प्रोग्राम जैसे वयस्क शिक्षा, कृषि नीति, गांधी एवं शक्ति अध्ययन, औद्योगिक सुरक्षा, मानव संसाधन प्रबन्धन, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, आंगनबाडी, पर्यटन अध्ययन आदि विभिन्न कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
प्राचार्य डॉ. बी.एल.बैरवा ने बताया कि एससी/एसटी श्रेणी के विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित सूचीबद्व 54 पाठ्यक्रमों में से स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में निःशुल्क आवेदन कर सकते है। एससी/एसटी श्रेणी के विद्यार्थी सूची के अतिरिक्त पाठ्यक्रमों में शुल्क जमा करा कर पृथक से छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते है।
महाविद्यालय के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अतिरिक्त विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है, नियमित डिग्री/डिप्लोमा के साथ-साथ रोजगार की दृष्टि से भी अन्य पाठ्यक्रमों में शामिल हो सकते है। सभी पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022