आरएएस अफसर दम्पति की कार दुर्घटना ग्रस्त ,पत्नी की मौत,तेज रफ़्तार वाहन को बचाने में हुआ हादसा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk।टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के ढीकोलिया के पास हुए सड़क हादसे (Road accident) में आरएएस (RAS) पति पत्नी गम्भीर घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एम्बूलेंस (108 ambulance) की सहायता से घायल आरएएस दम्पति (RAS Couple) को टोंक सआदत अस्पताल (Tonk Saadat Hospital) भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने आरएएस अफसर पत्नी शिल्पी मीणा आमेर में CDPOके पद थी RAS officer Shilpi Meena)   को मृत घोषित कर दिया ।जबकि उनके पति आरएएस ऑफिसर सन्दीप कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जयपुर के आमेर में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत आरएएस अफसर शिल्पी मीणा थी। समाज कल्याण विभाग जयपुर में कार्यरत आरएएस अफसर पति सन्दीप कुमार के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर जयपुर से टोंक होते हुए सवाई माधोपुर अपने परिजनों से मिलने जा रही थी।

इसी दौरान उनियारा थाना क्षेत्र के ढीकोलिया के पास आरएस अफसर दम्पति की कार सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार वाहन को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार पलट कर सड़क किनारे गिर गई।

वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरन्त एम्बुलेंस को दी मोके पर पहुँची एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

जहां चिकित्सकों ने पत्नी शिल्पी मीणा को मृत घोषित कर दिया जबकि पति सन्दीप कुमार की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें जयपुर रैफर कर दिया है।

वही मृतका के शव को टोंक सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है जहां से सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा जाएगा ।

 

News Topic : RAS Couple, Road accident,RAS officer Shilpi Meena,108 ambulance

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.