
Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। पिछले चार माह से वन विभाग के लिए सर दर्द बना शातिर 8 मोरों का शिकारी श्योजी मोग्या कोतवाली पुलिस की मदद से वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ ही गया। इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जगह जगह दबिश दे रही थी, लेकिन श्योजी मोग्या इतना शातिर है कि पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम को गच्चा दे रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शिकारी को गहलोद गांव के पास से सोहैल नाके के वन रक्षक हाजी मुमताज़ अहमद, वृक्षपालक मोहम्मद शब्बीर व शंकरलाल जाट ने पकड़ा है। पकड़ने गई टीम का गांव की ही कुछ महिलाओं ने विरोध किया। इस पर कोतवाली थाना पुलिस की मदद ली गई।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने 22 मार्च 2020 को 8 मोरों का शिकार करने के मामले में बोरखंडी निवासी श्योजी मोग्या को पकड़ा था। पकड़ने के बाद वन विभाग कार्यालय जखीरा में रखा गया था। वन विभाग की लापरवाही के चलते श्योजी मोग्या भागने में फरार हो गया। इसके बाद से ही वन विभाग की टीम इसके पीछे लगी थी।