टावरों की बैट्रियां चुराने वाला एक चोर गिरफ्तार,गिरोह के अन्यों की तलाश

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। सदर थाना पुलिस को टावरों से बेट्री चुराने वाले एक चोर गैंग के शातिर चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने 15 वारदातें कुबूल की है। पुलिस गिरोह के अन्य चोरों की तलाश में है है।

जानकारी के अनुसार सदर थानाधिकारी दशरत सिंह ने बताया कि आरोपी इमरान पुत्र ज़ोर बादशाह निवासी मोदी नगर ज़िला मेरठ यूपी है। सदर थानान्तर्गत एक टावर की बैट्री चुराने के मामले में पुलिस ने इस आरोपित को पकड़ा है।

आरोपी का एक पूरा गिरोह है जो टावरों पर लगी बैटरियां को निशाना बनाते है। अन्य वारदाते भी खुलने की संभावनाएं है। फिलहाल आरोपित पुलिस रिमांड पर है।