विवेकानंद सन्देश यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक हुई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk। भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव तथा विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित विवेकानंद सन्देश यात्रा राजस्थान के सभी जिलों में उठो जागो युवा भारत के स्वामी जी के सन्देश को लेकर निकल रही हे।

टोंक में भी यह सन्देश यात्रा 29 दिसंबर 22 को आ रही है। इस क्रम में संदेश यात्रा के भव्य स्वरूप व अन्य व्यवस्था पर चर्चा कर रूपरेखा बनाने के लिये समन्वयक हितेष कुमार एवं संयोजक मणि कांत गर्ग के सानिध्य में अग्रवाल धर्मशाला टोंक मे बैठक आयोजित की गई।

इसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया। वातावरण निर्माण के क्रम में संपन्न पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार व प्रमाणपत्र 25 दिसम्बर को वितरित किए जाएंगे। टोंक शहर में चौराहों पर संदेश यात्रा के होर्डिंग्स लगाने तथा पम्पलेट बंटाने का निश्चय किया गया। मेराथन रेस ,साइकिल रैली, बाइक रैली, पर विचार हुआ।

विवेकानंद संदेश यात्रा रथ का कामधेनु सर्किल पर स्वागत कर दुपहिया वाहन रैली के साथ रामलीला मैदान घंटाघर तक लाया जाएगा। अम्बेडकर सर्किल से विवेकानंद सर्किल कोठी नातमाम तक विवेकानंद जी की पोशाक में 75 युवा व विशेष परिधान में 75 युवतियां , सेंकड़ों आमजन,विवेकानंद रथ, विशेष एल ई डी रथ व विशेष झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।

मार्ग में विभिन्न संगठनों व प्रतिष्ठानों द्वारा रथयात्रा पर पुष्पवर्षा की जाएगी। विवेकानंद सर्किल पर पहुंचकर सभा होगी जिसमें विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी से साथ चल रहे संत व विद्वान संबोधित करेंगे।

आज की इस बैठक में मुरारी सिंहल रमेश चौधरी, सुरेन्द्र पाटनी, राम प्रसाद, गोवर्धन हिरोनी, भगवान भण्डारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, बृज बिहारी शर्मा, बाबूलाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, डा हनुमान सिंह,मुकेश शर्मा ,शाहिद नकवी, महेश गुर्जर, शाइस्ता खान, नरेंद्र साहू , हेतराज , रमेश महावर ,मुकेश कुमार एवं टीकम सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्यगण उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम