बाबा रामदेव मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका

liyaquat Ali
4 Min Read

 

निवाई  (विनोद सांखला) । कलियुग में भगवान श्री कृष्ण का अवतार माने जाने वाले लोक देवता बाबा रामदेव का मेला बुधवार को टोंक जिले की उपतहसील दतवास में एक दिवसीय मेला लगा। इस मेले में बाबा के दर्शन करने आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पूरा दतवास बाबा मय हो गया। हर तरफ बाबा के जयकारें गूंज रहे थे और हाथों में पताका थामे बाबा के भक्त मंदिर की तरफ बढ़े ।
बाबा के भक्तों कि लम्बी कतार लग गई। आराध्य बाबा रामदेव जी का लक्खी मेले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रशान्त बैरवा , पूर्व प्रधान निवाई जयराम बैरवा,सीताराम शर्मा, पत्रकार  विनोद सांखला, राजेश पारीक,फूलसिंह बैरवा,   समाज सेवी फैलीराम  कुरावदा, छात्र नेता पूरणमल शास्त्री,युवा नेता किशन बैरवा , समाज सेवी मांगीलाल ठेकेदार, छित्तर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेका। बुधवार सुबह से ही पदयात्रा व कनक दंडवत देते हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बाबा रामदेव के जयकारा लगाते व नाचते गाते गाजे बाजे के साथ पदयात्री  पहुंचे।
प्रदेश सचिव प्रशांत बैरवा ने कहा कि समाज को संगठित रहना चाहिए। शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। आपसी तालमेल व भाईचारे को बनाए रखे। फैलीराम कुरावदा ने कहा कि बाबा रामदेव महाराज के जीवन से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए।युवा पीढ़ी भी बाबा रामदेव के बताए हुए रास्ते पर चलें। मांगीलाल ठेगेदार ने कहा कि बाबा रामदेव ने कमजोर वर्ग का साथ देकर पुण्य का कार्य किया है हम सब को भी आपसी भाईचारे के साथ मिलकर समाज के उत्थान में योगदान देना चाहिए।
IMG 20180920 WA0003
बाबा के भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की। बुधवार की रात को बाबा के दरबार में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ गायक कलाकार ने मने घोड़लियो मंगवाओ, बीरा म्हारा रामदेव रे, आओ जी आओ आओ म्हारे रुणिचे रे धनिया , खम्मा खम्मा सहित अनेक मनमोहक़ भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
दतवास क्षेत्र के युवाओं ने बाबा के यात्रियों की सेवाएं 
छात्र नेता पूरणमल शास्त्री ने बताया कि पैदल यात्रियों की सेवा के लिए  खाना (प्रशादी), चिकित्सा, पेयजल  की व्यवस्था की गई । क्षेत्र के युवाओ ने यात्रियों की सेवा निष्काम भाव से कर रहे थे । युवावों ने मनुहार के साथ यात्रियों का अथितियों सा अभिनन्दन व स्वागत सत्कार करते नज़र आए । बाबा रामदेव जी के जयकारा लगाकर पैदल यात्रियों का हौसला बढ़ाते नजर आये ।
बाबा के दर्शनों को लगी श्रद्धालुओं की भीड़ 
श्रद्धालुओं में बाबा श्रीरामदेव जी महाराज के दर्शन करने के लिए भीड़ लगी रही। मेले में भारी संख्या में दतवास थाना से पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। जेबकतरों पर पुलिस कड़ी नजर रखी । मेले में कई दर्जन दुकानदारों ने बाहर से आकर दुकानें लगाई, जिसमें चाट पकौड़ी, पतासी, खिलौने की दूकान सहित कई ठेलों पर भीड़ देखी गई।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *