80 वर्षीय वृद्धा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, हत्या व लूट के 3 आरोपितों को किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। दो दिन पूर्व अलीगढ़ क्षेत्र के सोप थाना कस्बे में 80 वर्षीय आनंदी खटीक वृद्धा की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या व लूट के तीन आरोपितों मोहसिन पुत्र अब्दुल मजीद, राजेश पुत्र भेरूलाल गुर्जर व सुरेंद्र पुत्र घनपाल निवासी बरडा सोप को वारदात के 24 घंटे के अंतराल में गिरफ्तार कर लिया है।

ये था मामला 

ज़िला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रविवार वृद्धा महिला आनंदी खटीक (80) पत्नी हुकमचंद खटीक निवासी सोप अपने कच्चे मकान में अकेली सो रही थी। इसी दौरान देर रात्रि को लुटेरों ने वृद्धा के सोने के टॉप्स व पच्चीस हजार रुपए की नकदी लूट गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए।
मृतका के पास 5 जोल्या सोने के, टॉप्स 25000 रुपए की नकदी भी लूट कर ले गए। घटना के बाद मृतक वृद्धा के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद उनियारा सीओ राजेश मलिक भी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। एफएसएल की टीम व डॉग स्कवायड ने घटना के साक्ष्य जुटाए।घटना के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोप दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम