8 कोरोना के नए पॉजिटिव फिर मिले ,आंकड़ा 883 पर पहुंचा

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk news । टोंक जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है और गुरुवार को आई कोरोना रिपोर्ट में फिर 8 मरीज पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद जिले में हडक़म्प मच गया, अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 891 पर पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग की आई रिपोर्ट में बुधवार को टोंक के ग्राम डारडाहिंद में 1, ग्राम तितरिया में 1, रघुनाथपूरी में 1, दूनी क्षेत्र के ग्राम मुगलाना में 1, निवाई में स्यावती का मौहल्ला पलेई वनस्थली में 1, मालपुरा में आदिनाथ नगर में 1, महावीर मार्ग बस स्टेंंड के पास 1, उनियारा में बालाजी मन्दिर ग्राम पाटोली में 1 कोरोना पॅॅजिटिव मिले है।

अब तक कोरोना के 25486 सैम्पलों में से 891 कोरोना पॉजिटिव में से 141 एक्टिव है। कोरोना से ठीक होकर 561  घर जा चुके है और 165 को दो बार जांच नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 193  सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.