
Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद भी देश मे एक समाज ऐसा है, जिसे जीते जी सर छिपाने के लिए छत ही नही बल्कि मरने के बाद भी दो ग़ज़ ज़मीन नसीब नही होती है। अपनी हक़ की लड़ाई के लिए राजस्थान का घुमंतू समाज आज भी अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है।
राजस्थान में घुमंतू समाज के लोग आज भी अपनी मांगों को लेकर सरकार से फरियाद कर रहे हैं। इसी के तहत घूमंतू अर्द्ध घूमंतू एवं विमुक्त जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल कालबेलिया प्रदेश के 27 जिलों का दौरा करते हुए टोंक पहुंचे। इनके साथ शराब बंदी को लेकर आंदोलन कर रही पूजा छाबड़ा भी पहुँची।
पारिवारिक स्तर खराब
घूमंतू अर्द्ध घूमंतू एवं विमुक्त जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल कालबेलिया ने बताया कि राजस्थान में घुमंतू, अर्द्ध घूमंतू समाज के लोगों के सामने आज भी स्थाई निवास की समस्या बनी हुई है। 1994 से पहले घुमंतू समाज की कई जातियां अनुसूचित जाति में थी। लेकिन आज अन्य पिछड़ा वर्ग में है।
पारिवारिक स्थितियां कोई अच्छी हालातो में नही है, लगातार शिक्षा का स्तर भी खराब होता जा रहा है।
2 अक्टूबर को आमरण अनशन
समाज विकासधारा में नही जुड़ पाया है। इन्हीं सब कारणों को लेकर रतनलाल अपनी मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को जयपुर में शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठने की तैयारी में है। प्रदेश दौरे के दौरान सभी जिलों में कलेक्टर के सामने अपनी समस्याओं को रखते हुए सीएम को 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपेंगे।