टोंक में ईद के पर्व पर 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। ईद के अवसर पर रविवार,10 जुलाई को ईद की नमाज अदा की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने पर्व व नमाज के दौरान टोंक शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने एडीएम बीसलपुर परियोजना प्रभाती लाल जाट को ईदगाह बहीर टोंक से घंटाघर चैराहा, महादेवाली, तालकटोरा, हाई सेकेंडरी चैराहा के संपूर्ण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी तरह भू प्रबंध अधिकारी रामकिशोर मीणा को घंटाघर से बड़ा कुआं, हेमू सर्किल से सवाई माधोपुर चैराहे के संपूर्ण क्षेत्र, एसीएम शिप्रा जैन को घंटाघर चैराहा से जामा मस्जिद, बड़ा कुआं बस स्टैंड का संपूर्ण क्षेत्र एवं तहसीलदार प्रहलाद सिंह को पुरानी टोंक, घंटाघर चैराहा से छावनी सर्किल, कामधेनु सर्किल के संपूर्ण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/