3किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त ओर एक अवैध टोपीदार बंदूक ज़ब्त,आरोपी युवक गिरफ्तार

टोंक।  कोतवाली थाना पुलिस ने आज देर शाम  एक मकान में छापामार कार्रवाई करते  हुए । एक युवक के कब्जे से 3किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त ओर एक अवैध टोपीदार बंदूक ज़ब्त की है, फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस आरोपी युवक को अपनी गिरफ्तर में लेकर मामले की पूछताछ में जुट गई है,

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को  मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि बहीर इलाके के गहलोद रोड निवासी गुडडू पुत्र इनायतुल्लाह खान डोडापोस्त की तस्करी कर रहा है, इसी सूचना पर आज जब कोतवाली थाना पुलिस ने कोतवाल  के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए, आरोपी युवक गुड्डू के कब्जे से 3किलो 800 ग्राम डोडापोस्त ओर एक अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की है,फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से मामले की गहन पूछताछ में जुट गई है।