नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 2 जनों को 20-20 साल की सज़ा, 2 लाख 11 हज़ार का जुर्माना

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।नाबालिग को घर से बहला फुसला कर अन्य शहर में ले जाकर कई माह तक दुष्कर्म करने के 2 वर्ष पुराने एक प्रकरण में टोंक पोक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश ने दो जनों आमिर और रघु उर्फ बंटी को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सज़ा सुनाई है।

आरोपियों पर 2 लाख 11 हज़ार के अर्थदंड से भी दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक मोहम्मद मियां गुलज़ार ने बताया कि सदर थानान्तर्गत नाबालिग के पिता ने 29 जून 2022 को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी जो वापस नही आई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया।

 बहला फुसला ले गए आरोपी

नाबालिग ने अपने बयानों में बताया कि दोपहर के समय आमिर उसके घर आया था और बहला फुसला कर कोटा भागकर चलने की बात कही। आमिर ने नाबालिग को घर के बाहर बुलाया, जहां पहले से ही आमिर और उसका दोस्त रघु उर्फ बंटी बाइक लेकर खड़े थे। दोनों उसे बाइक पर बैठकर निवाई ले गए। इस दौरान रघु वापस लौट गया। आमिर उसे जयपुर से सवाईमाधोपुर ले गया। इसके बाद कोटा रेलवे स्टेशन के पास एक मुसाफिर खाने में ले गया।

 महीनों करता रहा दुष्कर्म

जहां नाबालिग की इच्छा के विरुद्ध 15 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद कोटा स्थित घंटा घर के पास एक कमरा किराए पर लेकर उसे वहां रखा। लगभग पांच माह तक आमिर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आमिर अब्बासी पुत्र असगर अली निवासी संतोष नगर बमोर रोड टोंक और रघु उर्फ बंटी पुत्र बाबुलाल निवासी नायकों का मोहल्ला छावनी टोंक को गिरफ्तार कर लिया।

 23 गवाह पेश किए

दोनों के खिलाफ 01 फरवरी 2023 को न्यायालय में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की और से 23 गवाह और 62 दस्तावेज पेश किए गए।जिस पर विशिष्ट न्यायालय पोक्सो कोर्ट टोंक ने आमिर और रघु उर्फ बंटी को आरोपी मानते हुए 20-20 साल के कठोर कारवास की सज़ा सुनाई है। तथा दोनों आरोपियों पर 2 लाख 11 हज़ार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।