4 सितंबर तक जारी रहेगा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, महापंचायत के बाद भी सरकार नही सुनी नर्सेजकर्मियों की 5 सितंबर से नर्सेजकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया 

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । ( विनोद सांखला ) जिले की उपखंड निवाई का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 जुलाई से लगातार राजस्थान नर्सेज सयुक्त सँघर्ष समिति का पदनाम परिवर्तन, सविधा से नियमित हुए , सविधा सेवा काल का नोर्शल लाभ व वेतन भत्तों में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध लगातार जारी है । 4 सितंबर तक नर्सिंग कर्मचारी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे इसके बाद 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है 

सह संयोजक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर तक नर्सिंग कर्मचारी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे इसके बाद 5 सितंबर से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे शर्मा ने बताया कि 11 सूत्रों की मांगों को लेकर हर तरह से विरोध जताया 25 अगस्त को जयपुर में महापंचायत कर राजस्थान सरकार को नर्सिंग स्टाफ की मांगों से अवगत करवाया।

इसके बाद भी सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है नर्सेजकर्मियों की मांगों को अनदेखा कर रही है राजस्थान सरकार 11 सूत्रों मांगो को नही मानी तो 5 सितंबर से निवाई सहित प्रदेशभर के नर्सेजकर्मियों अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

यदि इससे कोई भी नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी । इस दौरान नर्सिंगकर्मी त्रिलोक चंद , सुरेश शर्मा , शिवजीराम , सुखलाल , कमलेश , अरविंद , मुकेश , दुर्गा , माया , रेखा , रीना , रजनी , प्रीति , कृष्णा , प्रियंका , खुशबू , रोशनी सहित अन्य नर्सिंगकर्मी कार्य बहिष्कार में शामिल रहे ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/