16 साल की उम्र में किया कमाल, बना डाला स्वदेशी मैसेंजर एप “whatsin”

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk news । कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है टोंक के 16 साल के जतिन खत्री ने जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रभावित होकर व्हाटसप की तर्ज पर whatsin नाम से एक स्वदेशी मोबाइल एप बनाया है अब जतिन की इच्छा है कि उनकी मुलाकात मोदी से हो जिससे वह अपने मन की बात मोदी से कर सके ।

जतिन की आंखों में आज कुछ कर गुजरने का सपना है उसका खुद का बनाया स्वदेशी मैसेंजर एप whatsin पूरी तरह तैयार है जिसको लेकर वह कहता भी है कि इसमें कही फीचर अलग है और इसमें वीडियो क्वालिटी व्हाटसप से भी बेहतर है तो डाटा भी सुरक्षित है,जतिन की इस कामयाबी पर खुद 2014 के UPSC टॉपर ओर वर्तमान में टोंक जिला कलेक्टर ने उन्हें अपने पास बुलाकर बधाई दी और प्रशंशा पत्र भी सोपा,बस अब जतिन देश के लिए कुछ अलग करना चाहता है और चाहता है कि शोशल मीडिया पर डाटा की सुरक्षा के लिए कुछ अलग किया जाए वह अपनी प्रेरणा में मोदी के आत्मनिर्भर भारत को भी अहम मानता है ।

जतिन खत्री को बचपन से ही कुछ अलग करने का शोक रहा है और वह 13 साल की उम्र से ही कम्प्यूटर का दीवाना रहा और घर पर भी घरवालों से छिपकर कुछ अलग करता रहा इसके चलते ,टोंक शहर के प्रतिभवान 16 वर्षीय बालक जतिन खत्री ने प्रचलित मैसेंजर एप्स में श्रेष्ठ मैसेंजर ऐप बनाया है और उसका नाम दिया है “WhatsIN” इस एप को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ,इसकी कुछ विशेषताए हैं ,
जो निम्न प्रकार है।

यह ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी है, और निःशुल्क है, इसकी Operating easy है,कॉल/वीडियो कॉल के लिए इसकी पिक्चर एव वौइस् क्वालिटी श्रेष्ठ है,इसमे चैटिंग व कालिंग की निजता बनी रहती है , कोई उसे देख व सुन नही सकता है,प्रचलित ऐप Whatsapp की भाँती इस ऐप से प्राप्त फ़ोटो व वीडियो बिना आपकी अनुमति के  फ़ोन के स्टोरेज में नही जाते जिससे आपका स्टोरेज नही भरता और आपका फोन अच्छ परफॉर्म करता है।
इस एप्प में आप अनगिनत लोगों के ग्रुप बना सकते हैं ,और भी कई लाभकारी फीचर्स इसमे है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम