बीसलपुर बाँध से जल लेकर मालपुरा के लिए रवाना हुए 150 कावड़ियो का दल

150 cavalry crew left for Malpura with water from Bisalpur dam

23 को घाणा के बालाजी मंदिर में करेंगे शिव जलाभिषेक

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मालपुरा । शिव कावड़ यात्रा समीती मालपुरा के 150 शिव भक्त(कावड़िय)बीसलपुर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना कर बांध के पवित्र सरोवर से जल भर कावड़ यात्रा आज मालपुरा के लिए रवाना हुई। बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते कावड़िया भगवा रंग में रंगे हुए हैं।

https://youtu.be/q0ks_Fins10

कावड़ यात्रा का पहला रात्रि विश्राम मोर गाँव में होगा। 23 को मालपुरा मे कावड़ जल की भव्य शोभायात्रा निकाली जाकर दोपहर में घाणा के बालाजी मंदिर में शिव बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा।