13 साल बाद मिलें बेटे को देख रो पड़ी माँ, मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने किया परिजनों के सुपुर्द

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read


Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। तेरह साल पूर्व जावरा से घूम हुआ एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति को मानव तस्करी विरोधी यूनिट टोंक व महेंदवास थाना के सहयोग से परिजनों के सुपुर्द किया है। मानव तस्करी विरोधी यूनिट के भरत कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान में चल रहे आशा द्वितीय अभियान के तहत अपनो से बिछड़े लोगों को उनके परिजनों तक पहुचाया जाता है। इसके तहत कई वर्षों से महेंदवास थाना के अरनियानील ग्राम में पिछले कई वर्षों से बरकत नामक एक व्यक्ति लावारिस अवस्था मे रहता आ रहा है।

अर्ध विक्षिप्त होने के चलते वो इधर उधर आवारा घुककर अपना जीवन यापन कर रहा था। बरकत की जानकारी जुटाने पर चित्तौड़गढ़ ज़िले के सावा बिलायती खेड़ा थाना शम्भूपूरा का होना ज्ञात हुआ। लेकिन वहां तलाश करने पर उसका कोई परिजन नही मिला। मालूमात करने पर बरकत की माँ का शिवाड़ थाना चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर में होने का पता लगा। इस पर टीम ने बरकत की माँ आबिद बेगम को ढूंढकर सूचना दी गई।

इसके बाद बरकत को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पूरी कार्रवाई में हेड कनि. लक्ष्मीनारायण भरत कुमार शर्मा मानव तस्करी विरोधी यूनिट की महतत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम