13 हज़ार की रिश्वत लेते अलीगढ़ थाने के हेडकांस्टेबल पकड़ा, थानाधिकारी फरार

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में सवाई माधोपुर एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए टोंक के अलीगढ़ थाना के एक हेडकांस्टेबल को 13 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ये पूरी कार्रवाई सवाई माधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार परिवादी चेतन बेरवा निवासी उनियारा के खिलाफ अलीगढ़ थाना में एक दहेज प्रकरण का मामला दर्ज किया गया था। मामले में गिरफ्तार ना हो। जिसकी एवज में हेडकांस्टेबल मीठालाल मीना ने 25 हज़ार रुपये की मांग की थी। इसको लेकर एसीबी में मामला दर्ज कराया था कि एसीबी ने आज जाल बिछाकर हेडकांटेबल को 13 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। कार्रवाई की भनक लगते ही मोके से थानाधिकारी गोविंद सिंह फरार हो गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।