Tonk: मदरसा छावनी में आयोजित मोहल्ला वैक्सीनेशन कैम्प में 101 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व एक्शन एड एसोशिऐशन (इंडिया) के संयुक्त तत्त्वधान में चल रहे‘‘मैंने कराया अपना वैक्सिनेशन, अब है आपकी बारी‘‘ शत-प्रतिशत् वैक्सिनेशन अभियान के तहत मंगलवार को मदरसा छावनी,टोंक में पांचवी बार कोविड टीकाकरण के लिए मोहल्ला वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, एसडीएम टोंक गिरधर व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जुबेर अहमद ने मदरसा छावनी मे लगे मोहल्ला वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर कैम्प का अवलोकन किया। वैक्सीनेशन में एलीट मानव संसाधन समिति का भी सहयोग मिला।

एक्शन एड-यूनीसेफ के जोनल कोर्डिनेटर जहीर आलम ने एडीएम व एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में 101 लोगों ने अपना वैक्सिनेशन कराया है। जिनमें से 38 लोगों ने पहली डोज व 63 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। इसके साथ ही 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को सिटी न. 12 स्कूल में लगे कैम्प में वैक्सिनेशन कराने के लिएं प्रेरित किया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को देशवालियों के मोहल्ले में रात्रि कैम्प का आयोजन किया जाएगा।  कैम्पों में एलिट मानव संसाधन सोसाइटी सचिव सैयद आमिर फारूख व एक्शन एड वॉलेनटीयर जहूर खान आदि द्वारा लोगों को मास्क व कोरोना रोकथाम संबंधी पेम्फलेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर वैक्सिनेटर अभिषेक पारीक, विनोद कुमार धानका, पार्षद शब्बीर अहमद, पैरा टीचर सरफराज अहमद ने टीकाकरण में सहयोग किया व लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लेने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.