Tonk / नीलम पत्थर की बनी प्राचीन शिवलिंग चोरी अष्टधातू का नंदी भी चोरी

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk News : जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में प्राचीन खेड़ा सभ्यता के टीलों के पास स्थित बालापुरा गांव के मोड्या से नीलम पत्थर की  बनी प्राचीन शिवलिंग एवं अष्ट धातु का नंदी प्रतिमा की सोमवार रात्रि को चोरी हो गई जन-जन की आस्था के स्थल से प्रतिमाएं चोरी होने से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है । वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है । मांडव ऋषि की तपोभूमि एवं प्राचीन खेड़ा सभ्यता से सटे बालापुरा गांव के नजदीक वर्ष 2007 में जमीन से नीलम की प्राचीन शिवलिंग एवं अष्ट धातु के नंदी की प्रतिमा निकली थी ।

इन प्रतिमाओं का ग्रामीणों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उसी स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा करवा दी गई और कालांतर में इस स्थान पर एक मंदिर का निर्माण भी करवा दिया गया । धीरे-धीरे इस स्थान की आस्था बढ़ती गई  तथा यहां होने वाले चमत्कारों के चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ भी जमा रहने लगी। साथ ही इस स्थान पर  कहीं बार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी चलता रहता है ।

मंदिर की देखरेख एवं सेवा के लिए गांव के ही भगत जी जगदीश प्रसाद जाट  रहते थे । सोमवार रात को पुजारी जगदीश प्रसाद जाट पास के ही गांव में आयोजित एक भजन संध्या कार्यक्रम मैं चले गए थे । स्थान को सुना देखकर चोरों ने रात्रि में ही मंदिर के ताले तोडक़र नीलम की प्राचीन शिवलिंग ,अष्ट धातु के नंदी, त्रिशूल, नाग  सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए ।

सुबह जब पुजारी जगदीश प्रसाद जाट जागरण से मंदिर की सेवा करने 6:00 बजे पहुंचे तो वहां उन्हें मंदिर के ताले टूटे हुए मिले, अंदर जाकर देखा तो  प्रतिमाएं गायब मिली जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी जैसे ही ग्रामीणों को मूर्तियां चोरी होने की सूचना मिली मौके पर भारी भीड़ जमा होने लगी। तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

तथा आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी इसी दौरान उनियारा पुलिस डीवाईएसपी दिनेश राजोरा भी मौके पर टीम के साथ पहुंचे, जहां पर एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद करने की मांग की । जिस पर पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मूर्ति चोरी करने वाले चोरों का पता लगा लिया ।

मंदिर से मूर्तियां चोरी होने से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है । गौरतलब है कि कस्बे सहित क्षेत्र में गत दिनों से चोरियों का सिलसिला जारी है । विगत दिनों बोलेरो गाड़ी, दो बाइक सहित कहीं चोरियां हो चुकी है । लेकिन पुलिस प्रशासन मौन बैठा हुआ है । जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । उधर क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.