Tonk / न जान की परवाह, न पुलिस का खौफ, बीच नदी में पलटा ट्रैक्टर

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk / Piplu News  (ओपी शर्मा) – सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद क्षेत्र के कहीं लोग बनास नदी में दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बजरी (Illegal gravel) भरने के कार्य में जुटे हैं उन्हे न तो जान की परवाह है नहीं पुलिस का खौफ है।

पिछले कुछ माह से पुलिस प्रशासन अधिकारियों फेरबदल होते ही मानों बनास नदी में अवैध खनन माफियाओं की बाढ़ आ गई जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन नदी में जाने कि पहले ही कसम खा रखी है ।

सतीश पूनिया ने क्यों कहा यह तो फिल्म का ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है

बावजूद इसके बनास में दर्जनों ट्रैक्टरों में बजरी भरने का काम दिन-रात शुरू है दिनदहाड़े लोग नदी में जाकर बजरी का स्टॉक जमा कर रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर 1 दिन में दर्जनों ट्रैक्टरों से बजरी निकाल रहे हैं वहीं बरोनी थाना पुलिस के अंतर्गत छोटी ककराज में अवैध खनन शुरू हो रखा है ।

इसी का नजारा मगलवार सुबह नदी क्षेत्र में बजरी भरकर नदी से बाहर आ रहा एक ओवरलोड बजरी भरा ट्रैक्टर निकलते समय सीधा खड़ा हो गया गनीमत यह रही कि ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बचा वह मौके से फरार हो गया इसके बाद बजरी माफियाओं ने झाप लगे ट्रैक्टर बुलाकर बजरी भरे ट्रैक्टर को सीधा कर दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.